देश से कोरोना का असर खत्म नहीं हुआ है, बल्कि कुछ इलाकों में यह फिर सिर उठा रहा है। असम में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने सात जिलों में सात जुलाई यानी बुधवार से अगली सूचना तक पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है।
इन जिलों में रहेगा लॉकडाउन, 24 घंटे कर्फ्यू
गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, विश्वनाथ और मोरीगांव में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान 24 घंटे कर्फ्यू लागू रहेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठान, रेस्तरां, दुकानें बंद रहेंगी।
अंतरराज्यीय परिवहन पर प्रतिबंध रहेगा
सार्वजनिक और निजी परिवहन पर प्रतिबंध लागू रहेगा। अंतरराज्यीय आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है। असम में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को राज्य में कोरोना के 2,640 मामले सामने आए थे। 31 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना के 5,19,834 मामले सामने आए हैं। वहीं 4,683 की मौत हो गई है।