Home Uncategorized अब मरने से पहले ही जान जाएंगे मौत की तारीख! मार्केट में...

अब मरने से पहले ही जान जाएंगे मौत की तारीख! मार्केट में आया मौत की भविष्यवाणी करने वाला कैलकुलेटर

2
0

क्या आप बता सकते हैं कि आपकी मौत कब होगी, शायद हम में से कोई इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता, लेकिन आज हम आपको ऐसे एडवांस कैलकुलेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खोज वैज्ञानिकों ने करके चमत्कार कर दिया है इस कैलकुलेटर के जरिए ये पता लग सकेगा कि आपकी मौत कब होगी। इसके साथ ही ये दावा किया जा रहा है कि ये कैल्कुलेटर मौत के बारे में एकदम सटीक भविष्यवाणी करता है । 


मौत की करता है सटीक भविष्यवाणी
कैनेडियन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कैलकुलेटर को रिस्क इवेल्युएशन फॉर सपोर्ट,, प्रडिक्शन्स फॉर एल्डर लाइफ इन द कम्युनिटी टूल रेस्पेक्ट नाम दिया गया है जो छह महीने में अंदर होने वाली मौत के बारे में एक दम सटीक बता रहा है। रिसर्च में जुटे वैज्ञानिकों का कहना है कि किसी व्यक्ति के दैनिक जीवन की गतिविधियों को करने की क्षमता में गिरावट आना उसकी मृत्यु का इशारा माना जाता है, लेकिन यह ऑनलाइन कैलकुलेटर बुजुर्ग लोगों की बदलती जरूरतों को समझने में मदद करेगा और परिवारों को उनकी देखभाल करने और उन्हें संभालने की योजना बनाने में सहायक होगा। ब्रुएरे रिसर्च इंस्टीट्यूट और कनाडा में ओटावा यूनिवर्सिटी के एक रिसर्चर डॉ. एमी सू ने उदाहरण देते हुए बताया कि, ‘यह कैल्कुलेटर बेहद ही एडवांस है ये एक एडल्ट बच्चे की मदद तक करता है साथ ही ये यहां तक बताने में मदद करता है कि काम से छुट्टी कब ली जाए या फिर माता-पिता के साथ फैमिली हॉलीडे कब लिया जाए है न कमाल ।

4 लाख 91 हजार से ज्यादा बुजुर्गों का किया डेटा यूज
आपको बता दें कि इस कैलकुलेटर को तैयार करने के लिए वैज्ञानिकों ने 4 लाख 91 हज़ार से ज्यादा बुजुर्गों पर आधारित डेटा यूज किया है, जिन्होंने 2017 और 2013 के बीच घरेलू देखभाल का उपयोग किया और ये उन लोगों पर फोकस करके बनाया गया है जिनकी अगले पांच वर्षों में मृत्यु होने की संभावना थी, इस ऑनलाइन कैलकुलेटर का यूज करते वक्त लोगों से पूछा जाता है कि क्या उन्हें स्ट्रोक, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां तो नहीं, इसके अलावा इंसान के निर्णय लेने की क्षमता, उल्टी, सूजन, सांस की तकलीफ, अनियोजित वजन घटने, भूख की कमी आदि के बारे में भी जानकारी मांगी जाती है ।