कोरोना वायरस महामारी के बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों फर्जी योजनाओं के नाम पर लोगों से ठगी का धंधा काफी तेजी से फलफुल रहा है. इस बीच केंद्र सरकार ने उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया जा रहा था कि कौशल और रोजगार मंत्रालय बेरोजगार युवाओं को सहायता की पेशकश कर रहा है. दरअसल, फर्जी वेबसाइट एक विज्ञापन जमकर शेयर किया जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि कोविद -19 के दौरान बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें. साथ ही आवेदन शुल्क के नाम पर राशि भी वसूल रहा है.
PIB Fact Check ने की दावें की पड़ताल – सरकार की PIB फैक्ट चेक टीम ने कहा कि sebd.in.net नाम की वेबसाइट ने स्किल इंडिया के तहत एक रिसर्च इंस्टीट्यूट होने का दावा किया है. फैक्ट चेक टीम ने कहा कि वायरल वेबसाइट पूरी तरह से फर्जी है.
ऐसी कोई वेबसाइट या संस्थान मंत्रालय द्वारा संचालित नहीं किया जाता है. इससे पहले पिछले कई दिनों से Whatsapp पर वायरल एक मैसेज में दावा किया जा रहा था कि प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना के अंतर्गत भारत सरकार सभी बेरोजगारों को प्रतिमाह 3,500 रुपये दे रही है. यह दावा भी फर्जी है और PIB Fact Check में यह फर्जी पाया गया है.
PIB Fact Check ने अगाह करते हुए कहा है कि दावा और दिया गया ब्लॉग लिंक फर्जी है. भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. PIB भारत सरकार की नीतियों, कार्यक्रम पहल और उपलब्धियों के बारे में समाचार-पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सूचना देने वाली प्रमुख एजेंसी है.