प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Cabinet Expansion) के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंगलवार को बड़ी खबर आ सकती है. खबर है कि आज पीएम मोदी के आवास पर बीजेपी (BJP) के कई बड़े नेताओं और मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई है. संभावना जताई जा रही है कि कैबिनेट (PM Modi Cabinet Expansion) में 7 से 9 जुलाई के बीच बड़े बदलाव हो सकते हैं. इससे पहले भी पीएम इस मुद्दे को लेकर कई बार बीजेपी नेताओं और मंत्रियों के साथ चर्चा कर चुके हैं. बीती 30 जून को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी.
बैठकों का दौर जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज पीएम मोदी के आवास पर होने वाली बैठक में कई केंद्रीय मंत्री पहुंच सकते हैं. इनमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, रेल मंत्री पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम शामिल है. इससे पहले भी पीएम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और शाह समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मिल चुके हैं.
बदलाव में दिखेगा चुनावी असर!
रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस विस्तार में आगामी विधानसभा चुनावों का असर भी देखा जा सकता है. उत्तर प्रदेश में एनडीए के सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल को जगह मिल सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से कुछ बीजेपी सांसदों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. इस दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके मंत्रियों के हटाने समेत कई विभाग भी बदले जा सकते हैं.
फिलहाल, मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 53 है. कहा जा रहा है कि पीएम रिक्त पड़ी 28 जगहों में से कुछ पर बीजेपी नेताओं को मौका दे सकते हैं. साथ ही इस दौरान 20 बड़े बदलावों की उम्मीद है. एमपी की राजनीति में बड़ा बदलाव लाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम में मुख्यमंत्री का पद छोड़ने वाले सर्वानंद सोनोवाल को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.

