Home News अगस्त में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, एसबीआई रिपोर्ट के...

अगस्त में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, एसबीआई रिपोर्ट के अनुसार सितंबर में चरम पर पहुंचेंगे मामले

13
0

देशभर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर चिंता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की एक रिपोर्ट का अनुमान है कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर अगस्त में आ सकती है और सितंबर में अपने चरम पर पहुंच सकती है। ‘कोविड-19ः द रेस टू फिनिशिंग लाइन’ रिपोर्ट को एसबीआई रिसर्च ने तैयार किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान आंकड़ों के अनुसार भारत जुलाई के दूसरे सप्ताह में कोविड-19 के प्रति दिन दस हजार मामलों का अनुभव कर सकता है। हालांकि मामले अगस्त के दूसरे पखवाड़े में बढ़ना शुरू हो सकते हैं। कोरोना की दूसरी लहर में 7 मई को मामले अपने चरम पर थे।

यह अनुमान ऐतिहासिक रुझानों पर आधारित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक आंकड़ों से पता चलता है कि औसतन तीसरी लहर के दौरान पहुंचने वाले चरम मामले कोरोना वायरस की महामारी की दूसरी लहर से करीब दो या 1.7 गुना हो सकते हैं।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के दौरान भी अनुमान सामने आए थे। अधिकांश विशेषज्ञ सहमत हैं कि देश में तीसरी लहर आएगी। यहां पर कई ऐसे अनुमान हैं जो कि कहते हैं कि तीसरी लहर आएगी।

जून में प्रकाशित एक एसबीआई रिपोर्ट के मुताबिक, एक अन्य संभावित लहर दूसरी लहर जितनी ही गंभीर हो सकती है। हालांकि यह भी कहा गया कि कोरोना वायरस से संबंधित मौतों की संख्या दूसरी लहर की अपेक्षा कम होगी।

देश में कोरोना की दूसरी लहर अप्रैल और मई में अपने चरम पर थी। देश ने इस अवधि के दौरान दैनिक संक्रमण और दैनिक मौतों की रिकॉर्ड संख्या देखी। साथ ही ऑक्सीजन संकट से भी देश जूझ रहा था। इसके बाद लगाई गई पाबंदियों के कारण दैनिक मामलों में कमी आई है, लेकिन कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पाबंदियां हटाई जा रही हैं।