सोशल वायरल. पूरी दुनिया में लाखों की संख्या में झील (Lake) हैं हर झील की अपनी-अपनी खासियत होती है इसी लिए उनके बारे में लोग जानना और पढ़ना पसंद करते हैं. आज हम आपको एक ऐसी झील के बारे में बताने जा रहे हैं. जो पूरे साल बर्फ से तो ढकी ही रहती है बल्कि एक दिन में कई बार रंग भी बदलती है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं भारत (India) और तिब्बत (Tibet) में फैली पैंगोंग झील (Pangog Lake) की.
जिसे दुनिया की सबसे बड़ी और अनोखी झीलों में से एक माना जाता है. इस झील को पांगोंग त्सो भी कहा जाता है. हिमालयी क्षेत्र में बसी ये एक मात्र झील है. समुद्र तल से करीब 4500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ये झील करीब 135 किलोमीटर लंबी है. ये झील करीब 604 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है.
पैंगोंग झील की चौड़ाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये सबसे विस्तारित बिन्दु पर भी छह किलोमीटर चौड़ी है. खारे पानी की इस झील की सबसे खास बात ये है कि यह शीत ऋतु में पूरी तरह जम जाती है, जिसके बाद आप अगर आप इस पर गाड़ी भी चलाते हैं तो या आइस स्केटिंग या फिर पोलो खेलते हैं तब भी नहीं टूटती.