लातेहार : छत्तीसगढ़ की सीमा पर छिपादोहर थाना क्षेत्र की घटना गारू (लातेहार) : लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ा पहाड़ में सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने आइइडी ब्लास्ट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया. घटना में झारखंड जगुआर (जेजे) के छह जवान शहीद और एक की स्थिति गंभीर हो गये.