Home News नए आईटी नियमों के तहत फेसबुक-गूगल की पहली रिपोर्ट से रविशंकर प्रसाद...

नए आईटी नियमों के तहत फेसबुक-गूगल की पहली रिपोर्ट से रविशंकर प्रसाद खुश, बोले- ये पारदर्शिता की तरफ बड़ा कदम

35
0

देश में नए आईटी नियमों के लागू होने के बाद बड़े गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम ने अपनी पहली कंप्लायंस रिपोर्ट जारी कर दी है। इसको लेकर केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खुशी जाहिर की है। प्रसाद ने कहा है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का आपत्तिजनक पोस्ट हटाना पारदर्शिता की दिशा में बड़ी शुरुआत है।

रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को फेसबुक, इंस्टा और गगूल के अपनी पहली मासिक रिपोर्ट जारी करने से जुड़ी खबरों को शेयर करते हुए लिखा- गूगल, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अहम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नए आईटी नियमों का पालन करते हुए देखना सुखद है। इनका आईटी नियमों के हिसाब से प्रकाशित आपत्तिजनक पोस्ट को स्वैच्छिक रूप से हटाने पर रिपोर्ट पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम है।

भारत में 26 मई से लागू हुए आईटी नियमों को लागू किया गया है। नए आईटी नियमों के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को हर महीने अपनी ऑब्जरवेंस रिपोर्ट पब्लिश करनी होगी, जिसमें प्राप्त शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का विवरण होगा।