Home News UP Zila Panchayat Results: आजम खान के गढ़ में सपा की करारी...

UP Zila Panchayat Results: आजम खान के गढ़ में सपा की करारी हार, संभल और बिजनौर में भी जीती बीजेपी

105
0

भाजपा के ख्याली राम लोधी ने सपा प्रत्याशी नसरीन जहां को हरा दिया है. रामपुर सपा के कद्दावर नेता और सांसद आज़म खान का गढ़ माना जाता है.

UP Zila Panchayat Adhyaksh Chuvan Result: उत्तर प्रदेश के रामपुर में भी समाजवादी पार्टी को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ गया. रामपुर सपा के कद्दावर नेता और सांसद आज़म खान का गढ़ माना जाता है, लेकिन पिछले 16 महीनों से आज़म खान सीतापुर जेल में हैं और आजकल उनका इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा है.

समाजवादी पार्टी ने अपने नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी सहित सपा के कई विधायकों और पूर्व मंत्रियों को रामपुर में चुनाव जिताने के लिए भेज रखा था लेकिन फिर भी सपा को यहां हार ही नसीब हुई. आज़म खान के गढ़ में सपा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नहीं जीत पाई.

रामपुर में जिला पंचायत के कुल 34 सदस्य हैं

आज हुए मतदान में यहां भाजपा के ख्याली राम लोधी ने सपा प्रत्याशी नसरीन जहां को हरा दिया है. रामपुर में जिला पंचायत के कुल 34 सदस्य हैं जिनमे से 19 सदस्यों ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट किया जबकि 13 सदस्यों ने सपा प्रत्याशी को अपना मत दिया. कांग्रेस समर्थित दो जिला पंचायत के सदस्यों ने मतदान में भाग नहीं लिया.

समाजवादी पार्टी के नेताओं की आपसी गुटबाज़ी की वजह से मुरादाबाद और अमरोहा में भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध जीत गयी और संभल, बिजनौर और रामपुर में भी आज भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया. नतीजा ये रहा कि सपा पूरे मंडल में एक भी जिला पंचायत अध्यक्ष नहीं जिता पाई. सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने हार के बाद धांधली का आरोप लगाया है. भाजपा अपनी मजबूत राजनीतिक रणनीति के साथ इस चुनावी मैदान में अपने जिला पंचायत अध्यक्ष जिता पाने में कामयाब रही. रामपुर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी की हार सपा नेताओं के लिए बड़ी हार मानी जा रही है.