Home Culture रविशंकर प्रसाद ने नए आइटी नियम मानने पर गूगल, फेसबुक और इंस्टाग्राम...

रविशंकर प्रसाद ने नए आइटी नियम मानने पर गूगल, फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफार्म की तारीफ की

21
0

नई दिल्ली, पीटीआइ। सूचना प्रौद्दोगिकी (आइटी मंत्री) रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को गूगल, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्रमुख इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्मों की सराहना की है। इन इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों ने नए आईटी नियमों के अनुसार आपत्तिजनक पोस्ट को स्वैच्छिक रूप से हटाने पर अपनी पहली अनुपालन रिपोर्ट (Compliance Report) प्रकाशित की है। जिसे केंद्रीय मंत्री ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म को पारदर्शिता की ओर एक बड़ा कदम बताया है।

नए आइटी नियमों के तहत, पचास लाख (5 मिलियन) से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म को हर महीने समय-समय पर अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करने की आवश्यकता होती है, जिसमें प्राप्त शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का विवरण होता है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि नए आइटी नियमों का पालन करते हुए गूगल, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देखकर अच्छा लगा। आईटी नियमों के अनुसार उनके द्वारा प्रकाशित आपत्तिजनक पोस्ट को स्वैच्छिक रूप से हटाने पर पहली अनुपालन रिपोर्ट पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम है।

वहीं, फेसबुक ने शुक्रवार को कहा कि उसने देश में 15 मई से 15 जून के दौरान 10 उल्लंघन श्रेणियों में करीब 30 मिलियन से अधिक विवादित सामग्री पर कार्रवाई की है। फेसबुक ने आइटी नियमों द्वारा अनिवार्य रूप से अपनी पहली मासिक अनुपालन रिपोर्ट पेश की है, जिसमें ये जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार दिग्गज इंटरनेट कंपनी फेसबुक ने स्पैम (25 मिलियन), हिंसक और ग्राफिक सामग्री (2.5 मिलियन), वयस्क नग्नता और यौन गतिविधि (1.8 मिलियन), और अभद्र भाषा (311,000) से संबंधित सामग्री पर कार्रवाई की है।