Home News मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल जल्द, कई नए चेहरों को मिल सकती है...

मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल जल्द, कई नए चेहरों को मिल सकती है जगह

17
0

मोदी मंत्रिपरिषद में जल्द ही विस्तार की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक कई मौजूदा मंत्रियों को मंत्रिपरिषद से हटाया जा सकता है। पांच राज्यों के चुनावों के मद्देनजर कई नए चेहरों को मोदी मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र में 81 मंत्री बनाए जा सकते हैं। अभी मंत्रिपरिषद में 53 मंत्री हैं यानि 28 मंत्री और बनाए जा सकते हैं। इस समय मोदी मंत्रिपरिषद में एक मंत्री अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहा है।

वर्तमान मंत्रिमंडल में 9 मंत्री ऐसे हैं, जिनके पास एक से अध‍िक विभाग हैं. इनमें प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, नितिन गडकरी, हर्षवर्द्धन, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी और हरदीप सिंह पुरी के नाम शामिल हैं। ऐसे में मंत्रिपरिषद में विस्तार से इन मंत्रियों के कार्यभार को कम करने में काफी सहयोग मिलेगा।

सर्वानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम भी सामने आ रहा है जिनको मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश से पांच मंत्री बनाए जा सकते हैं, इनमें वरुण गांधी, रामशंकर कथेरिया, रीता बहुगुणा जोशी, अनिल जैन और जफर इस्लाम के नाम शामिल हैं। उत्तराखंड से अजय भट्ट या अनिल बलूनी का नाम सामने आ रहा है।

कर्नाटक से प्रताप सिन्हा, पश्चिम बंगाल से जगन्नाथ सरकार, शांतनु ठाकुर या निसिथ प्रामाणिक, हरियाणा से बृजेंद्र सिंह, राजस्थान से राहुल कासवान, ओडिशा से अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र से पूनम महाजन या प्रीतम मुंडे या हिना गावित का नाम आगे है तो वहीं दिल्ली से परवेश वर्मा या मीनाक्षी लेखी संभावित मंत्रियों की लिस्ट में हो सकते हैं। सहयोगी दलों में जेडीयू पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। दरअसल JDU भाजपा के बराबर हिस्सा चाहती है।