Home News देश के छह राज्यों में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले,...

देश के छह राज्यों में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, केंद्र सरकार ने बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए भेजी टीमें

13
0

भारत में कोरोना की दूसरी लहर थमती नजर आ रही है, लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना के नए मामलों में इजाफे ने केंद्र सरकार को चिंता में डाल दिया है। जिसके बाद सरकार ने छह राज्यों में टीमे भेजी हैं। अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, ओडिशा, केरल और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। यह टीमें कोविड-19 के नियंत्रण और रोकथाम के लिए भेजी गई है। साथ ही यह टीमें केंद्र सरकार को राज्य की स्थिति को लेकर रिपोर्ट भी देंगी।

यह टीम राज्य में कोविड-19 मैनेजमेंट, निगरानी, कंटेनमेंट ऑपरेशंस और टेस्टिंग जैसे कार्यों को देखेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केंद्रीय टीम इन छह राज्यों में कोविड की स्थिति का मूल्यांकन करेगी। साथ ही जरूरी उपायों के बारे में बताएगी।

अप्रैल में भी की थी टीमों की तैनाती

कोरोना के नए मामले जिन राज्यों में ज्यादा आ रहे हैं, उनमें केरल और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य भी शामिल हैं। दूसरी लहर के वक्त इन राज्यों में काफी मामले सामने आए थे। साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों में मामले बढ़ने को भी सरकार ने गंभीरता से लिया है। यही कारण है कि सरकार ने इन राज्यों में टीमों की तैनाती की है। अप्रैल में दूसरी लहर के वक्त भी सरकार ने ऐसा ही किया था।

भारत में चार लाख की मौतें

पिछले चौबीस घंटे में देश में कोरोना वायरस से 853 मौतें हुई हैं। जिसके बाद भारत दुनिया का ऐसा तीसरा देश बन गया है, जहां पर कोविड-19 के कारण चार लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं। भारत से ज्यादा मौतें अभी अमेरिका और ब्राजील में हुई हैं। भारत में कोविड-19 महामारी के कारण कुल 4,00,312 लोगां की मौत हुई है। वहीं अमेरिका में 6.05 लाख और ब्राजील में 5.2 लाख लोगों को महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।