Home News नक्सलियों ने किया पूर्वी छत्तीसगढ़ और उड़ीसा बंद का आह्वान, कई राष्ट्रीय...

नक्सलियों ने किया पूर्वी छत्तीसगढ़ और उड़ीसा बंद का आह्वान, कई राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध

739
0

गरियाबंद। जिले में बीते एक माह में नक्सलियों ने आज चौथी बार पेड़ गिरा कर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध किया है। देर रात नक्सलियों ने धवलपुर से 2 किलोमीटर पहले सीकासेर मोड़ पर रात 10:00 बजे के करीब दो दो पेड़ों को काटकर गिरा दिया एवं इन पेड़ों की शाखों पर ही बीच रास्ते में अपना लाल रंग का बड़ा सा बैनर लगा कर 25 जून को पूर्वी छत्तीसगढ़ और उड़ीसा बंद का आह्वान किया इतना ही नहीं नक्सलियों ने सड़क पर कई पर्चे भी फेक रखे हैं।

गरियाबंद देवभोग राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 सी को नक्सलियों द्वारा पेड़ गिरा कर बंद किए जाने के बाद दोनों तरफ से पहुंच रहे वाहन घटनास्थल देख कर वापस लौट रहे हैं रात 9:00 बजे के करीब गरियाबंद से निकली रॉयल ट्रेवल्स की बस के वापस लौटने के बाद 10:30 बजे गरियाबंद पहुंचने वाली बस को यहीं रोक लिया गया देवभोग के कई व्यापारी अपने गांव जाने के लिए परेशान दिखे वहीं कई यात्रियों को गरियाबंद देर रात हो जाने के चलते भोजन तक नसीब नहीं हुआ इन बसों को सुबह पुलिस द्वारा रास्ता खुलवाए जाने के बाद ही गरियाबंद से रवाना किया गया घटनास्थल के उस तरफ धवलपुरडीह इस तरफ नवागढ़ में बड़ी संख्या में मालवाहक वाहन तथा छोटे चार पहिया वाहन कतारबद्ध खड़े हो कर रात गुजार रहे हैं।

पेड़ गिरा कर रास्ता अवरुद्ध कर नक्सलियों के गरियाबंद इलाके में अपनी उपस्थिति तथा ताकत का एहसास कराया है वैसे बीते माह में नक्सलियों ने सर्चिंग पार्टी पर एंबुश लगाकर विस्फोट करते हुए 2 जवानों को शहीद कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने भी एक कमांडर रैंक के नक्सली को मारकर गरियाबंद जिले में नक्सलियों की रीढ तोड़ने की बात कही थी मगर नक्सली कमांडर को मारने के बाद भी नक्सली घटना में कमी आती नजर नहीं आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here