Home News विदेश मंत्रालय: आसियान क्षेत्रीय मंच ने आतंकवाद और साइबर सुरक्षा पर की...

विदेश मंत्रालय: आसियान क्षेत्रीय मंच ने आतंकवाद और साइबर सुरक्षा पर की चर्चा

497
0

विदेश मंत्रालय में पूर्वी मामलों की सचिव रीवा गांगुली दास ने मंगलवार को आसियान क्षेत्रीय मंच (आरएएफ) की वार्षिक बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में दास ने आतंकवाद से उत्पन्न खतरे और साइबर सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला।

बैठक को लेकर जारी विज्ञप्ति में विदेश मंत्रालय ने कहा, एआरएफ के 27 सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया। मंच के वरिष्ठ अधिकारियों ने एआरएफ की गतिविधियों की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।

इस दौरान अधिकारियों ने कोविड-19 महामारी, आतंकवाद, साइबर सुरक्षा, दक्षिण चीन सागर, म्यांमार और कोरियाई प्रायद्वीप के विकास सहित क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। सचिव ने इस क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सहयोग के लिए आसियान देशों के नेतृत्व में ब्रूनेई दारुस्सलाम के विकास के लिए भारत की ओर से सराहना की। समुद्री सुरक्षा के लिए बढ़ते पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का उल्लेख करते हुए उन्होंने हिंद प्रशांत, भारत के हिंद प्रशांत समुद्री पहल और हिंद प्रशांत नीतियों के लिए आसियान देशों की विचारधारा पर आधारित कार्यों को करने की जरूरत पर जोर दिया।