Home News सरकार ने खोला खजाना,

सरकार ने खोला खजाना,

26
0

बड़ी घोषणाएं: सरकार ने खोला खजाना, नौकरीपेशा को तोहफा, टूरिज्म सेक्टर को भी उपहार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की ओर से कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि सरकार ने कुछ और रिलीफ का फैसला किया है. कोविड प्रभावित सेक्टर्स के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की गई है. इसमें हेल्थ केयर सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ की घोषणा की गई है. बाकी के 60 हजार करोड़ अन्य सेक्टर्स के लिए है. हेल्थ केयर सेक्टर की बात करें तो गारंटीड स्कीम के तहत 7.95 फीसदी की दर से लोन बांटे जाएंगे. किसी एक एंटिटी को मैक्सिमम 100 करोड़ लोन दिए जाएंगे. गारंटीड ड्यूरेशन 3 सालों का होगा. अन्य सेक्टर्स को 8.25 फीसदी की दर से लोन मिलेगा. निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज सुधार के आठ उपायों की घोषणा की जाएगी जिसमें चार बिल्कुल नए हैं. इसके अलावा 1.5 लाख करोड़ के अडिशनल इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटीड स्कीम की घोषणा की गई है.
कैसे उठाएं आत्मनिर्भर भारत योजना का फायदा