अहमदाबाद। सूरत में आम आदमी पार्टी के सभी 27 पार्षदों समेत 29 जनों पर बलवा, सरकारी कामकाम में बाधा पहुंचाने व मारपीट के आरोप लगे हैं। पुलिस ने तीन पार्षदों की महानगर पालिका की सामान्य सभा में हंगामा करने व सुरक्षाकर्मियों से मारपीट के आरोप में धरपकड़ कर ली है। सूरत महानगर पालिका की सामान्य सभा में शिक्षण समिति सदस्यों का चुनाव था, इसमें आम आदमी के पार्षद की हार के बाद पार्टी के अन्य पार्षदों ने बैलट पेपर व चुनाव संबंधी दस्तावेज फाड़ दिये। सुरक्षाकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिसने आप पार्षद धर्मेंद्र बावलिया, ए के धामी तथा पायल साकरिया की सोमवार को धरपकड की। इसके विरोध में आप के अन्य पार्षद व कार्यकर्ताओं ने सडक पर उतरकर प्रदर्शन किया जिनके खिलाफ भी पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया।