Home News हिमाचल के सिरमौर जिले के पास खाई में गिरी कार, 9 लोगों...

हिमाचल के सिरमौर जिले के पास खाई में गिरी कार, 9 लोगों की हुई मौत

17
0

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पछड़ क्षेत्र के बाग पशोग गांव के पास एक कार के खाई में गिर गई। कार खाई में गिरने से उसमें सवाी नौ लोगों की मौत हो गई।डीएसपी बीर बहादुर, पांवटा साहिब ने इस दुर्घटना की जानकारी दी है। ये लोग कौन थे पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पास स्थित एक गांव के पास ये सड़क हादसा सोमवार को हुआ है। हिमाचल के सिरमौर जिले के उपमंडल शिलाई के अंतर्गत टिंबी-बकरास संपर्क सड़क मार्ग पर पशोग नामक स्थान पर शाम को ये दर्दनाक हादसा हुआ। बोलेरो कैम्पर गाड़ी थी जिसका नंबर एचपी-17 सी 4137 है वो अचानक खाई में गिर गई।

बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में बैठे 9 लोगों की मौत दुर्घटना स्‍थल पर ही हो गई। स्‍थानीय लोगों के अनुसार ये सारे बाराती थी और किसी शादी में बराती बनकर जा रहे थे। इस एक्‍सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला की टीम वहीं पहुंच गई हैं।स स्‍थानीय लोगों की मदद से कार में सवार 9 लोगों को का शव खाई से बाहर निकाला गया। ये 9 मृतक कौन थे इसकी पुलिस अभी गाड़ी के नंबर के आधार पर जांच कर रही है। दुर्घटनाग्रस्‍त गाड़ी हिमाचल प्रदेश की ही है।

पुलिस इस दुर्घटना की जांच करते हुए ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस कार में 9 लोग ही सवाल थे या और लोग भी थे। डीएसपी बीर बहादुर ने दुर्घटना की पुष्टि की है।