Home News तीसरी लहर से निपटने के लिए 23 हजार करोड़, पढ़ें मेडिकल सेक्टर...

तीसरी लहर से निपटने के लिए 23 हजार करोड़, पढ़ें मेडिकल सेक्टर के लिए मोदी सरकार के बड़े ऐलान

545
0

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच केंद्र सरकार ने बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बच्चों के इलाज के लिए बनाए जाने वाले बेड्स पर ही 23 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है. वहीं समग्र तौर पर हेल्थ सेक्टर के लिए ही अकेले 50,000 करोड़ रुपये की लोन गारंटी योजना की घोषणा की है.

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में दूसरी लहर की तरह विभीषिका जैसी स्थिति न बने, ऐसे में केंद्र सरकार ने पहले ही चाइल्ड हॉस्पिटल्स को मजबूत करने का फैसला कर लिया है.

केंद्र सरकार ने 15,000 करोड़ इमरजेंसी हेल्थ सिस्टम के लिए खर्च करने का प्रावधान किया है. इस पैकेज के जरिए कोविड हॉस्पिटल्स की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिसके चलते महामारी से निपटने में आसानी हो. इस आर्थिक पैकेज के जरिए देश में 7,929 कोविड हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे, वहीं देश में कुल 9,954 कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे. केंद्र सरकार ऑक्सीजन सपोर्ट बेड्स की संख्या 7 गुना बढ़ाएगी. वहीं 42 फोल्ड आइसोलेशन बेड्स और आईसीयू बेड्स तैयार किए जाएंगे.

मोदी सरकार का एक और राहत पैकेज, कोविड प्रभावित सेक्टर के लिए 1.1 लाख करोड़ का ऐलान

इस आर्थिक पैकेज में बच्चों को कोविड होने की दशा में एडमिट करने के लिए अस्पतालों की दक्षता पर ध्यान दिया जाएगा. नर्सिंग और मेडिकल के फाइनल ईयर के छात्रों की भी ट्रेनिंग और कोविड संकट के दौरान ड्यूटी लगाने की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी.