Home News Madhya Pradesh: पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर गिरोह , 5 करोड़...

Madhya Pradesh: पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर गिरोह , 5 करोड़ की 44 कारों के साथ गिरफ्तार

7
0

इंदौर: इंदौर के पास महू पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले वाहनों को किराए से लेते थे। इसके बाद उनके फर्जी कागजात बनाकर उन्हें गिरवी रख देते थे। पुलिस ने चार आरोपियों से 44 वाहन जब्त किए हैं। इनकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

एसपी महेश चंद जैन ने बताया, इंदौर समेत महू के अलग-अलग थाना क्षेत्र से शिकायत मिली थी कि आरोपी देवेंद्र ठाकुर ने कई चार पहिया वाहन 22 से 30 हजार रुपए में किराए से लिये थे। गिरोह के लोग एक माह में गाड़ी के फर्जी कागज बनाकर इन्हें अलग-अलग शहर में गिरवी रख देते थे। इसके बाद फरार हो जाते थे।

गौरतलब है कि प्रदेश में वैक्सीनेशन के बढ़ते आंकड़ों के साथ आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ती जा रही हैं। चोरी, लूटपाट के मामले भी राज्य में कोरोना कर्फ्यू के साथ अनलॉक हो रहे हैं। ऐसे में अब एमपी पुलिस भी अपनी कार्रावाई से पीछे नहीं हट रही है और ऐसे गिरोह पर अपना शिकंजा कसते हुए कार्रवाई कर रही है।