Home Uncategorized वीकेंड को करें एंजॉय, इस आसान रेसिपी से बनाएं Coconut Milk Shake

वीकेंड को करें एंजॉय, इस आसान रेसिपी से बनाएं Coconut Milk Shake

43
0

नारियल पानी और उसकी मलाई तो आपने खूब खाई होगी, लेकिन अब आसान रेसिपी से बनाए कोकोनट मिल्कशेक। ये है रेसिपी

सामग्री

1/2 कटोरी नारियल
1/2 गिलास नारियल पानी
1/4 गिलास दूध
2 चम्मच शक्कर
आइस क्यूब

विधि

ब्लेंडर जार में नारियल, नारियल का पानी, दूध और चीनी डालकर अच्छे से ब्लेंड करें। इसका स्मूद पेस्ट होने तक चलाएं। कोकोनट मिल्क शेक तैयार है। बर्फ डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।