विपक्ष की बैठक में धान, किसान, बेरजगारी, बेरोजगारी भत्ता, शिक्षक भर्ती में देरी, कानून व्यवस्था, टीकाकरण की धीमी रफ्तार, केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन सहित अन्य विषयों पर सदन में सरकार को घेरने की तैयारी की गई l
रायपुर. जुलाई के अंतिम सप्ताह में छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र संभावित है. मॉनसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है. गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के निवास पर हुई विधायक दल की बैठक में लंबी चर्चा के बाद एक दर्जन से अधिक मुद्दों पर स्थगन, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने की तैयारी की गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम की मौजूदगी में हुई बैठक में धान, किसान, बेरजगारी, बेरोजगारी भत्ता, शिक्षक भर्ती में देरी, कानून व्यवस्था, टीकाकरण की धीमी रफ्तार, केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन सहित अन्य विषयों पर सदन में सरकार को घेरने की तैयारी की गई. बैठक में केंद्र सरकार के कार्यों को जन-जन तक ले जाने की भी रणनीति तय की गई l