Home News अमित गौतम बने प्रदेश उपाध्यक्ष

अमित गौतम बने प्रदेश उपाध्यक्ष

489
0

रायपुर/छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का निर्वाचन 21 जून को रायपुर स्थित रविवि प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ । इस चुनाव में जहाँ अरविंद अवस्थी जी चौथी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए वही प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार अमित गौतम निर्वाचित का निर्वाचन हुआ । संघ में इसके पूर्व अमित गौतम प्रदेश सचिव वह प्रदेश उपाध्यक्ष पद का दायित्व सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं । प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर जिलाध्यक्ष राजनांदगांव संजय सिंह राजपूत संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष मनीष तिवारी, संभागी उपाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी संभागीय, उपाध्यक्ष लक्ष्मण लोहिया, संभागीय सचिव विपुल कन्हैया, सुशील तिवारी, विपिन ठाकुर, जिला महासचिव अजय सोनी, सुरेंद्र गुप्ता, दिलीप कुर्रे, तारेश सिन्हा, तुलसी गौतम, जितेंद्र गौर, सतीश गुप्ता, उदय मिश्रा, एस के मिश्रा, जगदलपुर से सुधीर जैन, राकेश पांडे,नरेंद्र पाणिग्रही, दंतेवाड़ा से एन आर के पिल्लई, मुकेश श्रीवास, अमित रावत, बीजापुर से घनश्याम यादव, भोपालपटनम से संजय लिखितकर, तमनार से अजय दास,रायगढ़ से अनिल गर्ग, कवर्धा से जितेंद्र नामदेव, अमिताभ नामदेव ल,गंडई से चंद्रेश महिलांगे,आशीष शुक्ला, संतोष पांडे, राजेश शुक्ला, मिलाप चोपड़ा, सहित प्रदेश के सैकड़ों पत्रकारों ने अमित गौतम के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त किया वह उन्हें बधाइयां दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here