Home News तीन दिन बंद रहेंगे मां कामाख्या मंदिर के पट, अंबूवाची योग पूजा...

तीन दिन बंद रहेंगे मां कामाख्या मंदिर के पट, अंबूवाची योग पूजा आज से

476
0

रायपुर। फाफाडीह स्थित आदिशक्ति मां कामाख्या देवी मंदिर में पांच दिवसीय अंबूवाची पूजा 21 से 25 जून तक की जाएगी। मंदिर के अध्यक्ष आचार्य पं.हिरेन्द्र विश्वकर्मा के अनुसार 21 जून को अंबूवाची योग के पूर्व मां का श्रृंगार, अभिषेक व तांत्रिक पूजन के उपरांत योग शुरू होते ही मंदिर के पट तीन दिन के लिए बंद कर दिए जाएंगे। 25 जून को स्नान, श्रृंगार कर माता की पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी व कुंवारी कन्या पूजन, भोग व प्रसाद वितरण किया जाएगा।

पट बंद रहने के दौरान पाठ, भजन होंगे

21 जून को सुबह नौ बजे गणपति, वरूण, गंगा, जल मातृका, यज्ञ मंडप प्रवेश, वास्तु, क्षेत्रपाल, योगिनी, नवग्रह, अग्नि स्थापना पूजा व रात्रि नौ बजे श्रृंगार, अभिषेक के बाद पट बंद होंगे।

22 जून रात्रि आठ बजे दुर्गा सप्तशती पाठ, 23 जून को भजन संध्या व जसगीत, 24 जून को सुंदरकांड पाठ व 25 जून को सुबह 11 बजे मां का श्रृंगार आरती व हवन किया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर के समीप चांदसा वली बाबा की चादरपोशी की जाएगी। दोपहर तीन बजे पालकी भ्रमण व शाम पांच बजे से कुंवारी कन्या पूजन, भोग व प्रसाद वितरण किया जाएगा।

सूर्य के आद्रा नक्षत्र में प्रवेश से देवी का मासिक धर्म की मान्यता

52 शक्तिपीठों में से एक असम प्रदेश के गोहाटी से नौ किलोमीटर दूर नील पर्वत पर कामाख्या देवी का मंदिर है। शास्त्रीय मान्यता के अनुसार यहां सती देवी की योनि गिरी थी। प्रतिवर्ष सूर्य जब आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करता है, तब देवी का मासिक धर्म शुरू हो जाता है, इसे अंबुवाची योग कहते हैं।

मंदिर में तीन दिनों तक मासिक धर्म की परंपरा निभाए जाने के कारण मंदिर का पट बंद रहेगा। इस दौरान देशभर से साधु, ज्योतिष, तांत्रिक कामाख्या मंदिर में सिद्धि प्राप्ति के लिए पूजा पाठ करने आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here