Home News 12वीं के छात्र ऐसे जान सकेंगे अपने नंबर, जानें डिटेल

12वीं के छात्र ऐसे जान सकेंगे अपने नंबर, जानें डिटेल

529
0

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान आज सीबीएसई ने 12वीं के छात्रों को पास करने के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया (मूल्यांकन नीति) पेश किया. सीबीएसई ने कोर्ट को बताया कि 12वीं के छात्रों का रिजल्ट किस आधार पर तैयार किया जाएगा और नतीजे की घोषणा कब तक की जाएगी. सीबीएसई की ओर से बताए गए फार्मूले के आधार पर 12वीं के छात्र मिलने वाले नंबरों की गणना खुद कर सकते हैं.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कोर्ट को बताया कि पिछले वर्षों की मार्किंग आधार को देखकर तय किया गया है कि 10वीं,11वीं और 12वीं के इंटरनल नंबरों के आधार पर 12वीं के छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा. 10वीं कक्षा के लिए 5 विषय लिए गए हैं और तीन विषयों के सर्वश्रेष्ठ नंबर लिए जाएंगे. इस तरह 11वीं के मासिक टेस्ट सहित फाइनल परीक्षाओं के लिए 5 विषयों के औसत नंबर लिए जाएंगे और 12वीं के मासिक टेस्ट और प्रैक्टिकल नंबर के आधार पर 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जाएगा. सीबीएसई की ओर से बताए गए इस फार्मूले के आधार पर 12वीं के छात्र मिलने वाले अपने नंबरों की गणना खुद कर सकते हैं.

सीबीएसई की ओर से कोर्ट में यह रखा गया आधार

सीबीएसई ने सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 10वीं के 3 टॉप विषयों के आधार पर 30 फीसदी, 11वीं के आधार पर 30 फीसदी और 12वीं के यूनिट टेस्ट आदि के आधार पर 40 फीसदी नंबर देकर 12वीं के छात्रों को पास किया जाएगा. 12वीं के रिजल्ट की घोषणा 31 जुलाई 2021 तक की जाएगी.