Home News कोण्डागांव: पांच लाख का इनामी एलओएस कमांडर ​ने किया सरेंडर

कोण्डागांव: पांच लाख का इनामी एलओएस कमांडर ​ने किया सरेंडर

965
0

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नक्सल एलओएस कमांडर ने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाला कमांडर पांच लाख रुपए का इनामी नक्सली बताया जा रहा है. सर्चिंग के दबाव व छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर समर्पण किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक एलओएस कमाण्डर जगराम कचलाम उर्फ चंदू उर्फ बदरू पिता सुरजू राम ने कोंडागांव के एसपी डॉ. अभिषेक​ पल्लव के सामने समर्पण किया है. एलओएस कमाण्डर ने तुरूसमेटा थाना छोटेडोंगर जिला नारायणपुर में पुलिस को नक्सली मुठभेड़ में शामिल घटनाओं की सिलसिलेवार जानकारी दी है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी जगराम ने बताया कि जून 2012 में कंपनी नंबर 6 व 7 के सदस्य संजीव, मल्लेष, राजमन व अन्य 2 के साथ में ग्राम पदबेड़ा बेचा से दैनिक उपयोगी सामाग्री लेने जाते समय ग्राम हितुलवाड़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी. इसमें वो भी शामिल था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here