Home News दंतेवाड़ा में नक्सली की पत्नी ने लगाई गुहार, पति का एनकाउंटर कर...

दंतेवाड़ा में नक्सली की पत्नी ने लगाई गुहार, पति का एनकाउंटर कर दो, लेकिन मेरा घर मत तोड़ो

745
0

दंतेवाड़ा के कुख्यात नक्सली लीडर मिड़कम राजू की तलाश में छत्तीसगढ़ की पुलिस फोर्स और एसटीएफ ने जमीन-आसमान एक कर दिया है। पुलिस फोर्स उसे जिंदा या मुर्दा तलाशने तक खोजना चाहती है। लेकिन इस तलाश का सबसे ज्यादा दर्द नक्सली कमांडर राजू के परिवार को भोगना पड़ रहा है, जो अभी भी गांव में रह रहा है।

दंतेवाड़ा के कुख्यात नक्सली लीडर मिड़कम राजू की तलाश में छत्तीसगढ़ की पुलिस फोर्स और एसटीएफ ने जमीन-आसमान एक कर दिया है। पुलिस फोर्स उसे जिंदा या मुर्दा तलाशने तक खोजना चाहती है। लेकिन इस तलाश का सबसे ज्यादा दर्द नक्सली कमांडर राजू के परिवार को भोगना पड़ रहा है, जो अभी भी गांव में रह रहा है।

पुलिस टीम पर तोड़फोड़ का आरोप:बताया गया कि पुलिस पार्टी और एसटीएफ गांव के संदिग्धों से पूछताछ करने के लिए मिड़कम राजू के गांव में पहुंची थी। पुलिस ने राजू के घर पर भी छापा मारा। वहां पर पुलिस को राजू की पत्नी पायके और उसके बच्चे मिले। पायके का आरोप है कि इस दौरान जवानों ने राजू के घर में तोड़फोड़ की। सामानों को बिखेर दिया। मकान की छत पर लगे शेड को भी तोड़ा गया। ग्रामीणों ने बताया कि पायके की बात जवानों ने नहीं सुनी और घर को लगातार क्षति पहुंचाते रहे।

गांव वालों को परेशान न करे पुलिस: फोर्स की इस हरकत की जिला पंचायत सदस्य भीमसेन मंडावी ने निंदा की है। मंडावी ने कहा,”पुलिस फोर्स मिड़कुम राजू उर्फ हीरालाल को गिरफ्तार करे चाहें एनकाउंटर करे। लेकिन परिवार और गांव वालों को बेवजह परेशान न करे। रविवार की रात फोर्स गांव में पहुंची थी। मिड़कुम के संबंध में पूछताछ करने लगी। जब कुछ लोगों ने पूछताछ के तरीके का विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गई। ये तरीका गलत है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here