छत्तीसगढ़ के मुंगेली में पुलिस ने कोयले के काले कारोबार पर अंकुश लगाने की कोशिश की है. इसके तहत पुलिस ने मुंगेली के सरगांव इलाके में अवैध कोयला डिपो में दबिश दी है. यहां कोयला सहित एक ट्रेलर को जब्त किया गया है. साथ ही दो लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेली जिले के सरगांव इलाके में कोयले के काला कारोबार की शिकायत मिली थी. इस शिकायत के आधार पर एसडीओपी नवनीत छाबड़ा के नेतृत्व में पुलिस व खनिज विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित कोयला डिपो में दबिश दी. जहां से बड़ी मात्रा में अवैध कोयला की जब्त किया गया.
मुंगेली एसपी पारूल माथुर ने बताया कि कोयले के साथ ही परिवहन में लगे एक ट्रेलर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा डिपो संचालकों को नोटिस जारी किया गया. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर कोयले के अवैध धंधों से जुडे काले कारोबारियों की पतासाजी में जुटी है.