– डोंगरगांव ब्लाक के कोकपुर गांव की महिला है सुशीला बाई, एसडीएम डोंगरगांव को दिए कार्रवाई के निर्देश
दबंगों के गांव से बहिष्कृत करने पर व्यथित कोकपुर गांव की महिला सुशीला बाई ने जनदर्शन में आज अपनी समस्या रखी। महिला ने बताया कि उनका परिवार बहिष्कार का दंश झेल रहा है और इससे काफी आहत है। महिला के आवेदन पर कार्रवाई के लिए एसडीएम डोंगरगांव को निर्देशित किया गया है। आज जनदर्शन में अपर कलेक्टर श्री जे.के. धु्रव, श्री ओंकार यदु एवं संयुक्त कलेक्टर श्री एमडी तिगाला ने आवेदन लिए। ग्राम गनेरी के मालिक राम चंद्रवंशी ने सूखा राहत नहीं मिलने की समस्या रखी। वहीं पेण्ड्रीडीह और मगरघोखरा के ग्रामीणों ने मनरेगा पेमेंट नहीं मिलने की शिकायत की। छुरिया ब्लाक के श्री सूरज लाल चंद्रवंशी ने कहा कि उनकी बेटी बीएससी नर्सिंग करना चाह रही है लेकिन इसके लिए स्टेट बैंक की ओर से शिक्षा ऋण नहीं मिल पा रहा। इस संबंध में लीड बैंक आफिसर को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। राजनांदगांव के वार्ड नंबर 30 रामनगर के नागरिकों ने पानी की दिक्कत की शिकायत रखी। ग्राम दीवानभेड़ी के शीतलदास ने कहा कि खेत के पास नाले में डेम बन रहा है इससे खेत में पानी भरने की आशंका है। ग्राम खुटेरी के ग्रामीणों ने गली कांक्रीटीकरण में गड़बड़ी की शिकायत की। टांका पारा वार्ड नंबर 15 के निवासी श्री प्रेमप्रकाश ने अवैध कब्जा हटाने बाबत आवेदन दिया। सोनश्री लहरे ने आबादी पट्टा दिलाने आवेदन दिया। सिंगारपुर के नोहर लाल साहू ने नलकूप खनन की अनुमति बाबत आवेदन दिया। ग्राम मुकादाह की राधाबाई ने मनरेगा भुगतान नहीं होने की शिकायत की। ग्राम कांकेतरा की पुष्पा चौबे ने पीएम आवास की माँग की। साथ ही सूखा राहत राशि भी नहीं मिलने संबंधित आवेदन दिया। इसी तरह ग्राम चिद्दो की गौरीबाई ने भी पीएम आवास की माँग जनदर्शन में रखी।
मोबाइल टॉवर के लिए चिन्हांकित भूमि पर अवैध कब्जा हटाने पर सरपंच को मिली धमकी –
ग्राम बादराटोला की सरपंच श्रीमती सुभद्रा देवी निर्मलकर ने बताया कि गांव की शासकीय भूमि पर मोबाइल टॉवर लगना प्रस्तावित किया गया था। इस जमीन पर एक शासकीय कर्मी ने अवैध कब्जा कर लिया और अपना मकान बनाना शुरू कर दिया है। श्री तिगाला ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।