Home News समुद्र की लहरों के बीच खतरे में किनारों पर लाखों जिंदगियां; तेज...

समुद्र की लहरों के बीच खतरे में किनारों पर लाखों जिंदगियां; तेज हवाओं से तिनकों की तरह बिखरे पेड़ और खंभे

55
0

गुजरात और महाराष्ट्र सहित 7 राज्यों में ताऊ ते तूफान ने तबाही मचाई हुई है। कई जगह 185 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है तो गोवा में खंभे उखड़ने से पावर सप्लाई कट गई है। मुंबई की सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है। ये तूफान कुछ घंटे बाद गुजरात के पोरबंदर तट से टकराने वाला है। इससे नुकसान का आंकड़ा और बढ़ सकता है। गुजरात में 23 साल बाद इतना बड़ा तूफान आ रहा है।