छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बारिश के साथ गाज से होने वाली मौतों का सिलसिला शूरू हो चुका है, बगीचा थाना क्षेत्र के जबला में गाज की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई है. जशपुर जिले में गाज से प्रतिवर्ष दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत होती है.
बता दें कि बगीचा थाना क्षेत्र के जबला गांव निवासी बालकुंवर राम बारिश के समय घर से बाहर निकला था. इसी दौरान घर से लगे सेमर पेड़ में आकाशीय बिजली गिरी. बालकुंवर बिजली की चपेट में आ गया. घायल बालकुंवर को एम्बुलेंस से बगीचा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.