Home News सस्ता हुआ सोना! इस हफ्ते कीमतों में लगातार आई गिरावट! जानें क्या...

सस्ता हुआ सोना! इस हफ्ते कीमतों में लगातार आई गिरावट! जानें क्या रह गए भाव?

21
0

इस सप्ताह सोने के भाव (Gold Price) में लगातार गिरावट देखी गई है. इस हफ्ते सोना वायदा 600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक कमजोर हो चुका है. वायदा के अलावा सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतों में नरमी आई है. सोमवार को MCX पर सोने का जून वायदा 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बेहद करीब बंद हुआ था. इसके बाद लगातार इस हफ्ते गिरावट रही है. इसके चलते सोना 47,300 स्तर तक फिसल गया है. शुक्रवार को भी सोने के भाव में लगातार गिरावट देखी गई है. MCX पर सोने का जून वायदा 100 रुपये की कमजोरी के साथ कारोबार करता दिख रहा है.

करीब 9000 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश (Gold Investment) किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX
पर 47300 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी 8900 रुपये सस्ता मिल रहा है.