छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के एक बैंक में डकैती का प्रयास किया गया है. बीती रात डकैतों ने सिंडिकेट बैंक में डकैती की कोशिश की, लेकिन बैंका का सायरन बजने के बाद डकैत वहां से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कोंडगांव के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है. घटना केशकाल ब्लाक के धनोरा थाना क्षेत्र की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद ही मौके पर पुलिस पहुंची. बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच जा रही है.
पुलिस मामले को लेकर क्षेत्र के बदमाशों से भी पूछताछ कर सकती है. इसके साथ ही बैंक प्रबंधन से भी बैंक की सुरक्षा के लिहाज से पूछताछ की जा सकती है.