Home News तेलंगाना में कल से 10 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान, कैबिनेट की...

तेलंगाना में कल से 10 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला

32
0

तेलंगाना में कोविड के कहर को देखते हुए बुधवार से 10 दिनों का लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है. मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें लॉकडाउन को लेकर फैसला किया गया. लॉकडाउन के दौरान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है.

राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसको रोकने के लिए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. बीते सोमवार को राज्य में कोरोना के 4823 नए केस सामने आए और 32 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल राज्य में कोरोना के करीब 63 हजार एक्टिव मामले हैं. लगातार यह संख्या बढ़ती जा रही है.

तेलंगाना समेत अब तक देश के अधिकतर राज्यों ने कोरोना पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 3.50 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. कोरोना की दूसरी लहर से देश में हालात काफी बदतर हो गए हैं.