Home News सुरक्षा एजेन्सियों के आगाह करने के बाद भी लोगो के बीच पहुंचे,...

सुरक्षा एजेन्सियों के आगाह करने के बाद भी लोगो के बीच पहुंचे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी…

746
0

भिलाई | सुरक्षा एजेन्सियों के आगाह करने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यहां अभिवादन के लिए खड़ी भीड़ के बीच पहुंचने का मोह त्याग नही सके।

भिलाई संयंत्र के विमानतल पर उतरने के बाद संयंत्र परिसर में जा रहे थे कि रास्ते में उनके अभिवादन के लिए बेरीकेंटिग के पार महिलाओं ,बच्चों एवं लोगो की भीड़ नारे लगा रही थी। इससे अभिभूत मोदी पहले तो कार के गेट पर खड़े होकर कुछ दूर यात्रा की और हाथ हिलाकर अभिवादन का जवाब देते रहे,लेकिन एक जगह वह कार से उतर कर बेरीकेंटिग तक पहुंच गए और लोगो से हाथ मिलाया, उनका हालचाल पूछा और बच्चों को पुचकारा।

प्रधानमंत्री कुछ क्षण तक रूकने के बाद आगे रवाना हुए। हाल ही में महाराष्ट्र में नक्सलियों के निशाने पर होने का मामला सामने आने के बाद सुरक्षा एजेन्सियों ने फिलहाल रोड शो नही करने और भीड़ में नही पहुंचने की सलाह दी थी पर सुरक्षा एजेंसियों के मना करने के बावजूद प्रघानमंत्री मोदी जनता के बीच जाने का मोह नहीं छोड पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here