दिल्ली. भीषण गर्मी के बाद धूल और धुंध ने दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले को जीना दुस्वार कर दिया। आने वाले चार दिन तक इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बुधवार को हालात यह रहा है कि कई जगह दिन में ही सूरज देना सापन 1। उधर, धुंध के चलते दिल्ली में पॉल्यूशन लेवल लगातार तीसरे दिन सीवियर कैटेगरी में पहुंच गया। दिल्ली में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स पास 445 है। मौसम विभाग के अनुसार लगभग 17 जून तक को बारिश हो सकता है। इसके बाद ही धूल और प्रदूषण से राहत मिल सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने लोगों को ऐसी स्थिति में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।
इसलिए खराब हवा
– ईरान-दक्षिण अफगानिस्तान की तरफ से धूल भरी हवाएं 20 हजार फीट की ऊंचाई से राजस्थान से बहती दिल्ली में दस्तक दे रही हैं।अगले चार दिन तक दिल्ली में ऐसे ही हालात रहेंगे। दिल्ली में पीएम 10 का लेवल 796 तक चला गया
– केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े के मुताबिक, गुरुवार को पीएम (पर्टिकुलेट मैटर) 10 का लेवल दिल्ली में 830 तक चला गया। वैसे दिल्ली-एनसीआर में पीएम 10 का लेवल 796 के पारित।
– सीपीसीबी ने कहा कि एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक, दिल्ली में कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार है। आनंद विहार में पीएम 10 का लेवल 9 2 9 हुआ। जबकि पीएम 2.5 लेवल 301 के पास था। जबकि 500 अंक तक आते-आते ये सिवियर- यानी ख़तरनाक हो उठता है। इसके कारण राजस्थान में चल रही धूल भरी आंधी है। राजस्थान से यूपी तक प्रदूषण स्तर खतरनाक हो गया और 500 अंक के पार हो गया।
पिछला दो दिन से कई ही हालात
– बुधवार को पीएम (पर्टिकुलेट मैटर) 10 का लेवल दिल्ली में 824 तक चला गया था। वैसे दिल्ली-एनसीआर में पीएम 10 लेवल 778 के पार दर्ज किया गया था। आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 891 पहुंचे।
– दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 34 डिग्री रहा है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स
– 50 के नीचे हो तो अच्छा
– 51-100 के बीच संतोषजनक
– 101 से 200 के बीच ठीक-ठाक
– 201 से 300 के बीच उत्तर
– 300 से 400 के बीच बहुत खराब
– 400 से 500 के बीच काफी खराब