Home News 14 जून को PM मोदी करेंगे भिलाई का दौरा, जानिए क्या-क्या रहेगा...

14 जून को PM मोदी करेंगे भिलाई का दौरा, जानिए क्या-क्या रहेगा खास!

679
0

रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जून को छत्तीसगढ़ के भिलाई आने वाले हैं. यहां वे आईआईटी की आधार शिला रखने के साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र के एक्सपांशन प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे. पीएम नरेद्र मोदी इसके अलावा जयंती स्टेडियम में एक विशाल आमसभा को भी संबोधित करेंगे, जो प्रदेश की पहली आमसभा होगी. बताया जाता है जंयती स्टेडियम करीब 2 लाख लोगों के जुटने की संभावना है.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन पीएम के मंच से लेकर आमसभा में पहुंचने वाले लोगों के लिए खास इंतजाम कर रहा है. एक ओर जहां प्रधानमंत्री मोदी के लिए भव्य मंच तैयार किया जा रहा है तो दूसरी ओर आमसभा में पहुंचने वालों के लिए भी खास तैयारियां की जा रही हैं.

पीएम मोदी के आने को अभी तीन दिन बचे हैं. ऐसे में शासन पूरी तैयारियां एक दिन पूर्व ही सम्पन्न करने का प्रयास कर रहा है. संभवतः 12 जून को अंतिम रिहर्सल की जाएगी. यह आमसभा कई मायनों में खास मानी जा रही है, क्योंकि इस सभा में सभी चीजें हाईटेक उपयोग में लाई जा रही हैं.

सभा स्थल की तैयारियों का जायजा सीसीटीवी कैमरे से लिया जा रहा है. वहीं, सुरक्षा के लिए जवान भी तैनात किए गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के लिए तीन हैलीपेड भी तैयार किए जा रहे हैं, जहां पीएम सहित उनकी टीम के हेलीकाॅप्टर उतरेंगे. भिलाई निवास के सामने इन तीनों ही हैलीपेड को अनुभवी और सुरक्षा जवानों की उपस्थिति में तैयार किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here