Home News सरकारी नौकरी:राजस्थान को- ऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 385 पदों पर भर्ती के...

सरकारी नौकरी:राजस्थान को- ऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 385 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 20 अप्रैल तक अप्लाई कर सकेंगे ग्रेजुएट्स कैंडिडेट्स

62
0

राजस्थान को- ऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड (RCRB) ने क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट, सेल्समैन, गोडाउन कीपर, टाइपिस्ट, कैशियर और स्टोर कीपर के 385 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 20 अप्रैल तक जारी रहेगी। इच्छुक कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 33 साल तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस-1200 रुपए
एससी और एसटी- 600 रुपए

जरूरी तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख 20 मार्च
आवेदन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल
आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख 20 अप्रैल
परीक्षा की तारीख फिलहाल तय नहीं

ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए कैंडिडेट्स राजस्थान को-ऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। आवेदन में गलती होने पर इसे रिजेक्ट किया जा सकता हैं।