कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही फिर से छत्तीसगढ़ दौरा कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए. अब कांग्रेस भी एक बार फिर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुलाने की तैयारी कर रही है.
आदिवासी अधिवेशन के बहाने फिर एक बार राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ बुलाया जा रहा है. अधिवेशन में शामिल होने का न्यौता प्रदेश कांग्रेस के आदिवासी नेता राहुल गांधी को देंगे. आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत भगत ने बताया कि रायपुर में अधिवेशन का आयोजन किया जाना है.
अधिवेशन में प्रदेशभर के आदिवासी एक साथ राजधानी में जुटेंगे और इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए राहुल गांधी को न्यौता दिया जाना है. कांग्रेस के आदिवासी नेता दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाक़ात कर आदिवासी अधिवेशन में आने का न्यौता देंगे.