Home News पश्चिम बंगाल और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें इनके बारे...

पश्चिम बंगाल और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें इनके बारे में सब कुछ…

66
0

कोराेना वायरस (Coronavirus) के फैलते प्रकोप के चलते अभी ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से नहीं किया जा रहा है. लेकिन रेलवे की ओर से धीरे-धीरे स्पेशल ट्रेनों का संचालन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है.

इस बीच उत्तर पश्चिम रेलवे North Western Railway) की ओर से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हावडा-बीकानेर-हावडा साप्ताहिक सुपरफास्ट व भागलपुर-अजमेर-भागलपुर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का ‍फैसला किया गया है.

प्रवक्ता के मुताबिक गाडी संख्या 02371, हावडा-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 28 जून तक

हावडा से प्रत्येक सोमवार को 08.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.55 बजे बीकानेर पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 02372, बीकानेर-हावडा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 01 जुलाई तक बीकानेर से प्रत्येक गुरूवार को 06.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.50 बजे हावडा पहुंचेगी.
यह ट्रेन मार्ग में दुर्गापुर, आसनसोल जं., धनबाद, जं., गया जं., अनुग्रह नारायण रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, भदोही, प्रतापगढ जं., अमेठी, रायबरेली जं., लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुडगांव, रेवाडी जं., महेन्द्रगढ, लोहारू, सादुलपुर जं., चूरू, रतनगढ जं., राजलदेसर, श्री डूंगरगढ व नापासर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

इसके अलावा गाडी संख्या 03423, भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 24 जून तक भागलपुर से प्रत्येक गुरूवार को 13.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 23.05 बजे अजमेर पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 03424, अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से 26 जून तक अजमेर से प्रत्येक शनिवार को 05.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.10 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

यह ट्रेन मार्ग में जमालपुर जं., अभयपुर, किऊल जं., मोकामा, पटना, जं., पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना जं., कटनी मुडवारा, दामोह, सागर, मुंगावली, अशोक नगर, गुना, कोटा जं., चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करे‍गी.