छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना (COVID-19) की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है. सूबे में पहली बार 10 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. संक्रमण की वजह से 53 लोगों की मौत हो गई है. ताजा आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घण्टे में रिकॉर्ड 10310 नए मरीज मिले हैं. राजधानी रायपुर (Raipur) में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं तो वहीं दुर्ग दूसरे नंबर पर है. नए केस सामने आने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 58883. संक्रमण की वजह से अब तक 4469 लोगों की मौत हुई है. कोरोना की वजह से अब तक 333227 मरीज रिकवर हुए हैं.
रायपुर में 24 घंटे में रिकॉर्ड 3302 मरीज मिले हैं तो वहीं दुर्ग में
1664 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसी कड़ी में राजनांदगांव में 873 नए मरीज, बिलासपुर में 600, बलौदाबाजार में 427, महासमुंद में 407, बालोद में 316, बेमेतरा में 308, कोरबा में 269, कवर्धा में 250, सरगुजा में 240, धमतरी में 219, जांजगीर में 171 और जशपुर में 167 नए मरीज मिले हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इसी के चलते अब रायपुर में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. जानकारी के अनुसार ये लॉकडाउन 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लगाया जाएगा. रायपुर कलेक्टर ने इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं. पूर्ण लॉकडाउन के दौरान जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया जाएगा.
कलेक्टर की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी, इसके साथ ही सभी शासकीय और आर्ध शासकीय कार्यालय, बैंक आदि भी बंद रहेंगे. हालांकि उद्योगों को ये छूट दी गई है कि यदि लेबर उद्योग परिसर के अंदर ही रहती है तो उसका संचालन किया जा सकता है. इसके साथ ही कोई भी धार्मिक स्थान नहीं खुलेंगे. नवरात्रों के दौरान भी मंदिरों को बंद ही रखा जाएगा. वहीं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन की तरफ से कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही गई है.