बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सोमवार को दोपहर तीन बजे मैट्रिक रिजल्ट 2021 के परिणाम घोषित करेगा. वहीं बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है और अगर ऐसे में आप घर से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर ये पांच स्टेप भी फोलो करके रिजल्ट जान सकते हैं. आपको बता दें कि बिहार में 24 घंटे में एक साथ 864 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. सबसे ज्यादा पटना में 374 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, जहानाबाद में 60 और भागलपुर में फिर से 46 मरीज मिले हैं.
आपको बता दें कि 10वीं के नतीजे जारी होने के साथ ही 16 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो जाएगा. इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 8 लाख 46 हजार 663 छात्र और 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं शामिल रहीं. परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी 2021 से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था.
मैट्रिक रिजल्ट को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर देखे जा सकता है. परिणाम जारी होने के बाद आप onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर देख सकते हैं. आप अपने मोबाइल पर भी रिजल्ट देख सकते हैं और परीक्षा परिणाम को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्प फॉलो करने होंगे. हम उन्हीं स्टेप्स को आसान भाषा में आपको बताने जा रहे हैं.
मोबाइल पर ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट:
स्टेप 1: मोबाइल पर रिजल्ट देखने के लिए ब्राउजर खोलें.
स्टेप 2: अब किसी भी ऑफिशियल वेबसाइट जैसे Biharboardonline.bihar.gov.in या biharboard.online को खोलें.
स्टेप 3: वेबसाइट पर दिए गए 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल कोड और रोल नंबर सबमिट करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.