Home News अब Amazon ऐप से कर सकते हैं दिल्ली मेट्रो कार्ड का रिचार्ज,...

अब Amazon ऐप से कर सकते हैं दिल्ली मेट्रो कार्ड का रिचार्ज, जानिए पूरा प्रोसेस

62
0

देश की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के जरिए अब आप दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के स्मार्ट कार्ड का रिचार्ज भी कर सकते हैं. दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड को अमेजन ऐप (Amazon App) के जरिए रिचार्ज की सुविधा शुरू हुई है. हाल ही में कंपनी ने इस सर्विस को लॉन्च किया है.

Amazon App से कैसे करें दिल्ली मेट्रो कार्ड रिचार्ज
आपको अपने मेट्रो कार्ड पर दिए नंबर को अमेजन ऐप में एंटर करने हैं. इसके कुछ मिनटों बाद ही आपका मेट्रो कार्ड ऑनलाइन चार्ज हो जाएगा. इस ऐप के जरिए आप एक बार में 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450, 500 रुपये आदि राशि का रिचार्ज कर सकते हैं.

1. अपने स्मार्टफोन में Amazon ऐप ओपन करें और Amazon Pay सेक्शन में जाएं.
2. अब Bills पर क्लिक करें.

3. इसके बाद Metro Recharge पर क्लिक करें.
4. अब अपने मेट्रो कार्ड पर दिए नंबर को दर्ज करें.
5. इसके बाद अमाउंट दर्ज करें और Proceed पर क्लिक करें.
6. अब Review Order में बॉक्स पर टिक मार्क करें.
7. अब पेमेंट मोड सेलेक्ट करें. इसके बाद अमेजन पे बैलेंस, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई या नेटबैंकिंग के जरिए पेमेंट करें.

अमेजन ऐप से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज इसके बाद आपको दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों पर लगे एवीएम मशीन में अपना कार्ड डालकर एड वैल्यू का बटन दबाना होगा और उसे वैलिडेट करना होगा.

अमेजन के अलावा आप ऐसे कर सकते हैं दिल्ली मेट्रो कार्ड रिचार्ज
बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड को dmrcsmartcard.com के अलावा देश के दो प्रमुख मोबाइल वॉलेट Paytm और Phonepe के ऐप से रिचार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा कई मेट्रो स्टेशन के काउंटर पर लगे क्विक रिस्पांस (क्यूआर/QR) कोड को स्कैन कर भी कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं.