Home News Ind vs Eng: क्‍या इंग्‍लैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच के लिए...

Ind vs Eng: क्‍या इंग्‍लैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच के लिए फिट नहीं हैं विराट कोहली?

12
0

भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) ने चौथा टी20 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली थी. भारत ने इंग्‍लैंड को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्‍य दिया था, जवाब में इंग्‍लैंड की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी और भारत ने 8 रनों के अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
दोनों टीमों की नजर अब पांचवें और निर्णायक मैच में जीत हासिल करने पर है. मगर पांचवें मैच से पहले भारतीय कप्‍तान विराट कोहली की फिटनेस पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल चौथे मैच के दौरान कोहली कुछ समय के लिए मैदान से बाहर चले गए थे.

कोहली ने दिए थे संकेत

जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्‍या निर्णायक मैच के लिए कोहली पूरी तरह से फिट हैं. हालांकि कोहली ने संकेत दिए थे कि वह फिट होंगे और आखिरी मैच में टीम की कप्‍तानी करेंगे. कोहली ने कहा था कि चौथे मैच में फील्डिंग के दौरान मैं गेंद के लिए भागा.

मैंने डाइव लगाई और इसे फेंक दिया. मैं सही पोजीशन में नहीं था. मैं मैदान से बाहर चला गया था, इससे पहले मैं इनर रिंग में फील्डिंग कर रहा था. तापमान गिरने से आपका शरीर सख्‍त हो जाता है. इसीलिए मैं इसे एक झटके या चोट नहीं बनाना चाहता था. कोहली ने कहा कि यह ज्‍यादा गंभीर नहीं है. मुझे शनिवार के दिन तक ठीक होना होगा, मैच शाम को है. इसीलिए एक स्‍मार्ट फैसला लिया.