Home News NTA GPAT 2021 रिजल्ट gpat.nta.nic.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

NTA GPAT 2021 रिजल्ट gpat.nta.nic.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

22
0

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार 19 मार्च को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2021 का परिणाम जारी कर दिया. NTA GPAT 2021 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार GPAT 2021 का परिणाम gpat.nta.nic.in के जरिए देख सकते हैं.

GPAT परिणाम को स्कोरकार्ड के रूप में घोषित किया गया है, जिसमें उम्मीदवार का नाम, आवेदन संख्या, रोल नंबर, श्रेणी, प्राप्त अंक, GPAT स्कोर, अखिल भारतीय रैंक और योग्यता का जिक्र है.

NTA GPAT 27 फरवरी को कंप्यूटर-आधारित (CBT) मोड में आयोजित किया गया था. MPharm प्रवेश परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए श्रेणी-वार GPAT 2021 कटऑफ स्कोर भी परिणाम के साथ जारी किया गया है. एस्पिरेंट्स श्रेणी-वार कटऑफ स्कोर की जांच कर सकते हैं.

GPAT परिणाम 2021 की जांच ऐसे करें

GPAT की आधिकारिक वेबसाइट – gpat.nta.nic.in पर जाएं.

“GPAT 2021 परिणाम देखें” पर क्लिक करें.

अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे कि एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि.

“साइन इन” और फिर “परिणाम देखें” पर क्लिक करें.