DHFW Punjab Job Recruitment 2021: डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर (Department of Health and Family Welfare, DHFW Punjab),पंजाब ने मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट ( Medical officer, Specialist) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
उसके अनुसार कुल 419 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट health.punjab.gov.in भर्ती से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की अंतिम तिथि: 19 मार्च 2021 (शाम 5:00 बजे तक)
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त एमबीबीएस की डिग्री होनी अनिवार्य है.
आयु सीमा
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2021 को 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. (आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है जिसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर पढ़ें.).
आवेदन प्रक्रिया
मेडिकल ऑफिसर की पोस्ट पर आवेदन के लिए उम्मीदवार 19 मार्च 2021, शाम 05.00 बजे से पहले health.punjab.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
उसके बाद अपना आवेदन फॉर्म सही सही भरें. फार्म भरने के बाद मांगे गए दस्तावेज (स्वप्रमाणित) के साथ डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर पंजाब, सेक्टर -34 / ए, चंडीगढ़ में जमा कर दें.
ये होगी सैलरी
मेडिकल ऑफिसर स्पेशलिस्ट के पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 56,100 रुपये सैलरी दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
वहीं इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से होगा.