Home News Mamata Banerjee ने जारी किया TMC का घोषणापत्र, किए गए ये चुनावी...

Mamata Banerjee ने जारी किया TMC का घोषणापत्र, किए गए ये चुनावी वादे

12
0

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को TMC का चुनावी घोषणापत्र (TMC Election Manifesto 2021 ) जारी कर दिया है. सीएम ने इस दौरान अपने 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाते हुए कहा कि 100 दिनों के काम में बंगाल देश मे नंबर वन है. इस मेनिफेस्टो के जरिए ममता ने प्रदेश के हर वर्ग तक अपनी बात पहुंचने की कोशिश की है. प्रमुख चुनावी वायदों की बात करें तो इस बार साल में पांच लाख रोजगार और वंचितों के लिए सालाना वित्तीय मदद की गारंटी देने की बात कही गई है.
‘आर्थिक मदद की गारंटी’

TMC के चुनावी घोषणापत्र में किसानों को 10 हजार रुपए दिये जाने का जिक्र किया गया है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम 10 लाख MSME यूनिट बनाएंगे. आने वाले दिनों मे 5 लाख लोगों रोजगार देंगे. जिनकी आय कम है उनको 1000 रूपए मिलेंगे. इस सिलसिले में सवर्णों के लिये 500 और अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को 1000 रुपए की मासिक राशि दी जाएगी.’

Social security for all has been a dream for @MamataOfficial. Under #Didir10Ongikar, a new scheme to ensure monthly Basic Income support to female heads of 1.6 Crore households of Bengal- monthly ₹500 to families of General Category and ₹1,000 to families of SC/ST (2/2)

‘युवा वर्ग और छात्रों के लिए ऐलान’

ममता बनर्जी ने कहा, ‘पिछले कुछ सालों में राज्य में लोगों की कमाई दो गुनी हुई है. छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लाया जाएगा. बंगाल के छात्रों को स्वावलंबी बनाने के लिए 10 लाख का कर्ज 10 % के ब्याज पर दिए जाएगा ताकि वो अपने माता-पिता पर निर्भर न रहें.’

अन्य चुनावी वायदों की बात करें तो राज्य में बच्चों को साइकिल दी जाने वाली योजना आगे भी जारी रहने का ऐलान किया गया है. ममता बनर्जी ने कहा, ‘9वीं से 12वीं क्लास तक के छात्रों के लिये पहले जैसी स्कीम जारी रहेगी. लड़कियों के लिये स्कूल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई जाएगी. सूबे में स्वास्थ्य साथी योजना भी लागू रहेगी. 68 लाख किसानों की मदद किया जाएगी. वहीं मई के महीने से हम विधवाओं के लिए 1000 रुपए की मदद करने का भरोसा दिलाते हैं.’

प्रमुख एलान
किसानों की सालाना आर्थिक मदद 6,000 रुपये से बढ़ा कर 10,000 रुपए की जाएगी.
मेनिफेस्टो में हर वर्ग के लिए न्यूनतम वार्षिक आय सुनिश्चित करने का वायदा किया गया है.
राज्य में 10 लाख MSME यूनिट लगाई जाएंगी. आवास योजना में घर बनाने के लिए मदद दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- जापान में ऑफिस से 2 मिनट पहले निकलने पर कट जाती है सैलरी, जानें यहां का नियम
ममता ने गिनाई उपलब्धियां

टीएमसी सुप्रीमो ने पार्टी के मेनिफेस्टो के पेश करने के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. ममता ने कहा, ‘जब पूरे देश में गरीबी बढ़ रही थी तब हम 40% की बढ़ोतरी के साथ आगे बढ़े. बाकी राज्यों की आय घटी लेकिन हमारे राज्य की बढ़ी है. हमारी कमाई में 75 हजार करोड़ की ग्रोथ है. टीएमसी सरकार ने जो काम किया है उसकी पूरी दुनिया ने तारीफ की है. हमने लाखों परिवारों तक नल का पानी पहुंचाया गया है. 1.5 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया है. MSME के तहत हमने लाखों लोगों को काम दिया है. बंगाल मे सभी मेट्रो के काम हमारी सरकार ने पूरे किए. इसलिए मैं पश्चिम बंगाल के मौलिक अधिकारों की रक्षा करूगी.’