Home News विकास खोजो यात्रा मोहला-मानपुर, डौंडी, बालोद, राजिम, साजा, बेमेतरा कूच करेगी: विकास...

विकास खोजो यात्रा मोहला-मानपुर, डौंडी, बालोद, राजिम, साजा, बेमेतरा कूच करेगी: विकास तिवारी

777
0

रायपुर: विकास खोजो कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के निर्देशानुसार विकास खोजो यात्रा दिनांक 06.06.2018 को मानपुर (मोहला-मानपुर), डौंडी (डौंडी-लोहारा), दल्लीराजहरा, चिखलाकसा (बालोद), गुजरा, बालोद पहुंचेगी।

दिनांक 07.06.2018 को विकास खोजो यात्रा सिहावा (नगरी), कोपरा, पाण्डुका, मालगांव (राजिम) होते हुवे गरियाबंद पहुंचकर नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता से संवाद करेगी। शहर में नुक्कड़ सभा में जनता से संवाद करेगी।

दिनांक 08.06.2018 को विकास खोजो यात्रा अपने अगले पड़ाव में धमधा, देवकर(साजा), कोदवा, देवकरबीजा होते हुवे बेमेतरा पहुँचेगी, जहाँ नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता से संवाद करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here