डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 मार्च 2021 तक निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 मार्च 2021 तक निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑफलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 27 मार्च 2021
कुल पदों की संख्या
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर के लिए कुल 07 पद पर भर्ती निकली है.
पात्रता मानदंड
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही स्वच्छता अभियान, जल निकायों, पर्यावरण संवर्धन, युवा गतिशीलता, स्वच्छ भारत मिशन पर शिक्षा और जागरूकता सृजन कार्यक्रमों में कम से कम 02 वर्ष का कार्य अनुभव भी होना जरूरी है.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार 01 जनवरी 2021 को अधिकतम 35 वर्ष की आयु के होने चाहिए.
कुछ सैलरी
भर्ती होने वाले उम्मीदवार को 33,000 रूपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
इच्छुक और योग्य आवेदक 27 मार्च 2021 तक या उससे पहले नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन प्रारूप के माध्यम से नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) में डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.