आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन कोर्स परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. ऑफ चार्टर्ड अकाउंटें बनने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल में
सीए बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए जरूरी सूचना है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने फाउंडेशन कोर्स के लिए सीए जून परीक्षा-2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है. अभ्यर्थी इसे आईसीएआई की वेबसाइट icai.org देख सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार सीए मई परीक्षा 24, 28 और 30 जून को होगी.
महत्वपूर्ण तिथियां-
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 20 अप्रैल
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 04 मई
आवेदन शुल्क – भारत में परीक्षा केंद्रों के लिए 1500 रुपये
अंतिम तिथि के बाद फीस जमा करने पर- 600 रुपये विलंब शुल्क
आवश्यक योग्यता- 10वीं की पढ़ाई कर रहे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. 12वीं पास होने के बाद उन्हें रेगुलर कर दिया जाएगा.
परीक्षा पैटर्न
सीए फाउंडेशन की परीक्षा में चार पेपर होंगे
पेपर-1 और पेपर-2 के लिए तीन घंटे का समय होगा
पेपर-3 व पेपर-4 के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा, इसमें एडवांस रीडिंग टाइम भी नहीं मिलेगा
जबकि अन्य दो पेपर के लिए 15 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा
पेपर-1 और 2 की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी
पेपर-3 और 4 की परीक्षा दोपहर दो से शाम चार बने तक होगी
इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा
बता दें कि सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा की डेट शीट पहले ही जारी की जा चुकी है. उसके मुताबिक, सीए इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 मई और फाइनल परीक्षाएं 21 मई से शुरू होंगी. इसके अलावा ओल्ड स्कीम के तहत ग्रुप-I के लिए इंटरमीडिएट की परीक्षा 22, 24, 27 और 29 मई को होगी. जबकि ग्रुप-II की परीक्षाएं 31 मई, 2 जून और 4 जून को होंगी. जबकि, न्यू स्कीम के इंटरमीडिएट परीक्षाएं 22, 24, 27, और 29 मई को होंगी. इंटर ग्रुप-II के लिए परीक्षाएं 31 मई, 2 जून, 4 जून और 6 जून को होंगी.
ओल्ड स्कीम की ग्रुप-I के लिए फाइनल कोर्स की परीक्षा
ओल्ड स्कीम के तहत ग्रुप- I के लिए सीए फाइनल कोर्स की परीक्षा की शुरुआत 21 मई से होगी. ग्रुप-1 फाइनल कोर्स की परीक्षाएं 21 मई, 23 मई, 25 मई और 28 मई को होंगी. साथ ही ग्रुप II के लिए सीए फाइनल कोर्स की परीक्षाएं 30 मई, 1 जून, 3 जून और 5 जून को आयोजित होंगी. न्यू स्कीम ग्रुप- I के लिए सीए फाइनल परीक्षाएं 21, 23, 25 और 28 मई को होंगी.ग्रुप -2 के लिए परीक्षाओं का आयोजन 30 मई, 1 जून, 3 जून और 5 जून को होगा.