Home News देशभर में किसानों की हड़ताल – किसानो ने लगाई दूध और सब्जियों...

देशभर में किसानों की हड़ताल – किसानो ने लगाई दूध और सब्जियों की सप्लाई पर रोक!

326
0

देशभर में मध्यप्रदेश और पंजाब सहित कई राज्यों के किसानों ने आज से आंदोलन शुरू कर दिया है। और इसका असर लगभग सभी जगह पर देखा जा रहा है। मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों ने सब्जियों और दूध शहर से बाहर न भेजने का ऐलान किया है। बता दें कि किसान यूनियनों ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र के खिलाफ 10 दिन के किसान आंदोलन की घोषणा की है।

गौरतलब है कि पिछले साल भी किसान संगठनों ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में अपनी मांगों लेकर आंदोलन किया था। इस दौरान राज्य पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में पांच किसानों की मौत हो गई थी। इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए ग्रामों में सभाएं भी की गई थी।

पंजाब के फरीदकोट में किसानों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। यहां किसान सड़कों पर सब्जियां फेंक कर विरोध जता रहे हैं। मंदसौर के किसानों ने बचे हुए दूध का इस्तेमाल मिठाई बनाने के लिए गांव वालों में वितरित करने का फैसला किया है। साथ ही यह मिठाई किसानों में ही बांटने की तैयारी है इस दौरान किसानों से अनुरोध भी किया गया था कि वो फल, फूल, सब्जी और अनाज को बाजार में ना ले जाए। साथ ही कहा कि ना ही वो सामान शहरों से खरीददारी करें और न गांवों में बिक्री करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here